Advertisement

Pages

HINDI COMPOSITE UNIT TEST PAPER

PROSE SECTION
Q1. Answer the following in Brief. (9 Marks)

१. साँप के काटने पर देवबालक की स्थिति कैसी हुई ?

२. अपनी बीबी की मौत की खबर सुनकर जब मुंंशी जी घर पहुँचे तो वहॉँ किस प्रकार का वातावरण था ?

३. मुंंशी जी ने बेटी की धुलाई क्यों की ? लोगों ने उनपर कैसे ताने कसे ?

Q2. Answer the following in One sentence each. (3 Marks)

१. बालक हँसता - हँसता धरती पर क्यों लोट गया ?

२. सँपेरा किस प्रकार का साँप देखकर खुश हुआ ?

३. बराबरवाली क्लास में हो रहे शोर का मानीटर ने कौन -सा कारन बताया ?

Q3. Fill in the blanks. (3 Marks)

१.  मुंंशी जी की __________ पर बल पड़ गए । (त्यौरियोँ , मुखमंडल, मस्तिष्क)

२. मुंंशी जी का गली - मुहल्ले में निकलना ________ हो गया । (मुहाल , मुश्किल , आसान )

३.  साँप ने _______ दाँत निकलवा दिए । (नम्रतापूर्वक , अनुमतिपूर्वक , इच्छापूर्वक )

POEM SECTION
Q4. Answer in brief. (9 Marks)

१. नानकदेव जी ने अच्छे मनुष्य के कौन - कौन - से लक्षण बताए हैं ?

२. आज की तिथि में मानव ने किन - किन क्षेत्रों में प्रगति की हैं ?

३. आज मानव बापू जी से कौन -सी आस लगाए बैठा हैं ?

OMTEX LOGO.jpgQ5. Answer the following in One sentence each. (3 Marks)

१. गुरु नानकदेव ने दुख के बारे में कौन - सा संदेश दिया है ?

२. गुरु नानकदेव ने सोने को किस प्रकार मानने के लिए कहा है ?

३. आज जग के लोचन किसे ढूँढ रहे हैं ?

Q6.  Fill in the blanks. (3 Marks)

१. चर्वित उसका ______ ज्ञान । (भूगोल , विज्ञानं , तर्क )

२.  तुम खोल नहीं पाओगे मानव के ________ । (भाग्य , बंधन , नयन )

३. जगत में झूठी देखी ________ । (रीत , मीत ,प्रीत )