Advertisement

Pages

HINDI ENTIRE UNIT TEST PAPER

OMTEX LOGO.jpgPROSE SECTION
Q1. Answer the following in Brief. (9 Marks)

१. कबरी बिल्ली ने रामू की बहू को किस प्रकार तंग  कर रखा था ?

२. राजकुमार संन्यासी को देखकर आश्चर्यचकित क्यों हो गया ?  

३. गांधीजी के किस प्रस्ताव ने लोगों को आनंद के क्षण को प्राप्त कर दिया ?

Q2. Answer the following in One sentence each. (3 Marks)

१. असुर सब्द के कोण - से दो अर्थ हैं ?

२. सपने की संपत्ति की भाँति कौन अदॄश्य हो गए ?

३. सुबह होने पर रामु की बहू ने क्या देखा ?

Q3. Fill in the blanks. (3 Marks)

१.  बिल्ली फँसाने  का __________ आया ?

२. शीतल , मंद , सुगंध  _________ चल रही थी ।

३.  इसलिए जीवन में उन क्षणों  बहुत _________ है ।

POEM SECTION
Q4. Answer in brief. (9 Marks)

१. कबीर जी ने  ईश्वर से जीवन चलाने हेतु क्या माँगा है  ?

२. ब्रजनारियाँ  यशोदा माँ को अनोखा पूत जनने का उपालंभ क्यों देती है  ?

३. कवि रहीम  धन और इज्जत के बारे में क्या कहा है ?

Q5. Answer the following in One sentence each. (3 Marks)

१. धरती किन - किन ऋतुूओं को सहन करती है ?

२. कृष्णा माँ से कौन - सा खिलौना माँगता  है ?

३. दान देने से क्या होता है ?

Q6.  Fill in the blanks. (3 Marks)

१. दान दिए धन ना घटे , __________ न घटे नीर।

२.  चंदा हूँ ते अति सुंदर तुझे नवल ______  ब्यैहौं ।

३. जैसी परै सो ________ रहै , कहि रहीम यह देह ।