.
Chapter 1: मन (पूरक पठन)
उचित जोड़ियाँ मिलाइए :
SOLUTION
परिणाम लिखिए :
सितारों का छिपना - ______
SOLUTION
आकाश का सूना होना।
तुम्हारा गीतों को स्वर देना - ______
SOLUTION
उन गीतों का अमर हो जाना।
मन की ______ बरसीं आँखें।
SOLUTION
कवि कहता है कि मन में जो पीड़ा है, वह बादल बनकर आँखों में छा गई और आँखों से अश्रुओं की वर्षा होने लगी। यहाँ कवि यह बताना चाहता है कि अक्सर मन का दुख आँसुओ से ही प्रकट होता है।
लिखिए :
SOLUTION
कृति पूर्ण कीजिए :
हाइकु में प्रयुक्त महीना और उसकी ऋतु
SOLUTION
हाइकु में प्रयुक्त महीना और उसकी ऋतु
फागुन
बसंत
उत्तर लिखिए :
मँझधार में डोले |
SOLUTION
मँझधार में डोले - जीवन नैया |
छिपे हुए |
SOLUTION
छिपे हुए - सीतारे |
धुल गए |
SOLUTION
धुल गए - विषाद |
अमर हुए |
SOLUTION
अमर हुए - आकाश |
निम्नलिखित काव्य पंक्तियों का केंद्रीय भाव स्पष्ट कीजिए :
चलतीं साथ
पटरियाँ रेल की
फिर भी मौन।
SOLUTION
रेल की पटरियाँ अनंत काल से साथ चल रही हैं, परंतु वे सदा मौन रहती हैं। एक-दूसरे से कभी बात नहीं करतीं।
काँटों के बीच
खिलखिलाता फूल
देता प्रेणा।
SOLUTION
गुलाब का फूल काँटों के बीच भी हँसता है, खिलखिलाता है। वह हमें हर पल प्रेरणा देता है कि हमें परेशानियों से घबराए बिना अपना काम करते जाना है।
वक्तृत्व प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के उपलक्ष्य में आपके मित्र/सहेली ने आपको बधाई पत्र भेजा है, उसे धन्यवाद देते हुए निम्न प्रारूप में पत्र लिखिए :
SOLUTION
.
Balbharati Solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]
• Chapter 1.03: वाह रे ! हमदर्द
• Chapter 1.05: गोवा : जैसा मैंने देखा
• Chapter 1.07: खुला आकाश (पूरक पठन)
• Chapter 2.02: दो लघुकथाएँ (पूरक पठन)
• Chapter 2.05: ईमानदारी की प्रतिमूर्ति
• Chapter 2.06: हम इस धरती की संतति हैं (पूरक पठन)
• Chapter 2.08: अपनी गंध नहीं बेचूँगा
• Chapter 2.09: जब तक जिंदा रहूँ, लिखता रहूँ
• Chapter 2.1: बूढ़ी काकी (पूरक पठन)
.