Advertisement

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा Balbharati solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा

प्रवाह तालिका पूर्ण कीजिए :

Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा



SOLUTION

यात्रा के दौरान लेखक की दिनचर्या

सुबह जल्दी उठना

फटाफट नाश्ता करना

दिन भर घूम-फिरकर थककर रिसॉर्ट लौटना

थकान मिटाने के लिए पूल में तैरना



कृति पूर्ण कीजिए :

Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा



SOLUTION

गोवा की ओर आकर्षित करने वाले घटक:

  1. गोवा की प्रकृति

  2. यहाँ की जीवन शैली

  3. आबोहवा

  4. मन तरोताजा करने वाली शीतल हवा |


Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा

लिखिए :

नीले पानीवाला पथरीला



SOLUTION

नीले पानीवाला पथरीला - अंजुना बीच 



रेतीला तथा उथला


SOLUTION

रेतीला तथा उथला - बेनलियाम बीच



सबसे लंबा


SOLUTION

सबसे लंबा - अलिंगवुड बीच



मछुआरों की पहली पसंद


SOLUTION

मछुआरों की पहली पसंद - बेणालीयम बीच


Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा

सूची बनाइए :

गोवा का प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाले वाक्‍य

१.

 

२.

 

३.

 

४.

 



SOLUTION

गोवा का प्राकृतिक सौंदर्य दर्शाने वाले वाक्‍य

१.

हरीतिमा से भरपूर

२.

खूबसूरत सफेद रेतीले समुद्र तट

३.

चंद्रमा की चाँदनी में नहाया समुद्र

४.

गहरा नीला पानी।


Chapter 1: गोवा : जैसा मैंने देखा

कृति पूर्ण कीजिए :

नवरात्रि तथा दशहरा पर्व में गोवा की अलग परंपराए


SOLUTION

नवरात्रि तथा दशहरा पर्व में गोवा की अलग परंपराएँ

  1.  घरों में, गली-मोहल्लों में माँ दुर्गा की घटस्थापना।

  2. लड़कियों द्वारा गरबा का पर्व मनाना।

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

‘बेनालिया’, ‘अंजुना’ तथा ‘कलिंगवुड’ बीच की विशेषताएँ :

१. ______

१. ______

१. ______

२. ______

२. ______

२. ______

३. ______

३. ______

३. ______



SOLUTION

बेनालियम

अंजुना

कलिंगवुड

(१) यह बीच उथला और रेतीला है।

(१) यह गहरा और नीले पानी वाला खूबसूरत बीच है।

(१) यह काफी रेतीला बीच है।

(२) यहाँ सुबह-सुबह बड़ी मात्रा में मछलियाँ पकड़ी जाती हैं।

(२) इस पथरीले बीच के एक और लंबी-सी पहाड़ी है।

(२) यह बीच 3 से 4 किमी. तक फैला हुआ है।

(३) यह बीच मछुआरों की पहली पसंद है।

(३) यह बीच बॉलीवुड की पहली पसंद है। यहाँ कई हिट फिल्मों की शूटिंग हुई है।

(३) यह गोवा का सबसे लंबा बीच है।



सोचिए और लिखिए :

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा



SOLUTION

  • विलोमार्थी - अदृश्य

  • उपसर्गयुक्त - परि + दृश्य = परिदृश्य

  • पर्यायवाची - नजारा

  • प्रत्यययुक्त - दृश्य + अवली = दृश्यावली |

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा
5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

प्रकृति को सुंदर बनाए रखने में मेरा योगदान’ विषय पर अपने विचार लिखिए।


SOLUTION

प्रकृति ही एक ऐसा साधन है जो मनुष्य को खुश रखती है। स्वस्थ एवं सुखी जीवन जीने के लिए प्रकृति एक प्राकृतिक पर्यावरण उपलब्ध कराती है, इसलिए मैं उसके अस्तित्व को खत्म नहीं होने दूँगी। अपने स्वार्थ की पूर्ति करने वाले लोगों को मैं प्रकृति को नुकसान पहुँचाने से रोकने की हर संभव कोशिश करूँगी। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने वाले लोगों को पेड़ों का महत्त्व समझाऊँगी तथा ज्यादा-से-ज्यादा पेड़ लगाऊँगी और दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करूँगी। नदी, तालाब तथा समुद्रों को दूषित होने से बचाने के लिए प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक बनाऊँगी। प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगवाऊँगी, क्योंकि प्लास्टिक को जलाने से जो धुआँ निकलता है उससे पर्यावरण की शुद्ध हवा दूषित हो जाती है। प्रकृति ईश्वर की देन है, इसलिए उसकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए मैं अपना पूर्ण योगदान दूँगी।


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा
5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

कोष्‍ठक में दी गई संज्ञाओं से विशेषण संलग्‍न हैं। नीचे दी गई सारिणी में संज्ञा तथा विशेषणों को भेदों सहित लिखिए:

[भयभीत गाय, नीला पानी, दस लीटर दूध, चालीस छात्र, कुछ लोग, दो गज जमीन, वही पानी, यह लड़का]

संज्ञा

भेद

विशेषण

भेद

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______

______



SOLUTION

संज्ञा

भेद

विशेषण

भेद

गाय

जातिवाचक संज्ञा

भयभीत

गुणवाचक विशेषण

पानी

द्रव्यवाचक संज्ञा

नीला

गुणवाचक विशेषण

दूध

द्रव्यवाचक संज्ञा

दस लीटर

निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

छात्र

जातिवाचक संज्ञा

चालीस

निश्चित संख्यावाचक विशेषण

लोग

समूहवाचक संज्ञा

कुछ

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

जमीन

जातिवाचक संज्ञा

दो गज

निश्चित परिमाणवाचक विशेषण

पानी

द्रव्यवाचक संज्ञा

वही

सार्वनामिक विशेषण

लड़का

जातिवाचक संज्ञा

यह

सार्वनामिक विशेषण


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

उपर्युक्‍त संज्ञा-विशेषणों की जोड़ियों का स्‍वतंत्र वाक्‍यों में प्रयोग कीजिए।

[भयभीत गाय, नीला पानी, दस लीटर दूध, चालीस छात्र, कुछ लोग, दो गज जमीन, वही पानी, यह लड़का]



SOLUTION

  1. दीनानाथ ने भयभीत गाय की पीठ पर हाथ फेर उसे शांत कराया।

  2. गोवा बीच पर दूर-दूर तक नीला पानी फैला दिखाई देता है।

  3. खीर के लिए दस लीटर दूध भी कम पड़ गया।

  4. एक कक्षा में कुल चालीस छात्र हैं।

  5. कुछ लोग बहती गंगा में हाथ धो लेते हैं।

  6. रामावतार ने दो गज जमीन की लड़ाई में अपना सब कुछ गँवा दिया।

  7. हमें वही पानी पीना चाहिए, जो शुद्ध हो।

  8. यह लड़का हमारे विद्यालय की शान है।


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

पाठ में प्रयुक्‍त विशेषणों को ढूँढ़कर उनकी सूची बनाइए ।


SOLUTION

गुणवाचक विशेषण:

तरंगायित, छोटा, पतली, शीतल, प्रसन्न, अच्छा, तरोताजा, दक्षिण, औपचारिक, उत्तर, बड़ी, समुद्री, तीखी, खूबसूरत, सफेद, रेतीले, महँगे, खास, अच्छी, शांत, नया, असंभव, मजेदार, तेज, बेचारे, छोटे-बड़े, लंबी-सी, मनोरम, नीला, काले, उथला, पहली, गहरा, काफी, स्थानीय, हैरतअंगेज, अधिक, ऊँचाई, अथाह, विस्मयकारी, भयावह, खुश, अद्भुत

निश्चित परिमाणवाचक विशेषण:

दो भागों, पाँच किमी, एक किमी, ३ से ४ किमी

अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण:

कुछ, काफी

निश्चित संख्यावाचक विशेषण:

एक, चार-छह

अनिश्चित संख्यावाचक:

कई

सार्वनामिक विशेषण:

यह, इन


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

निम्‍नलिखित वाक्‍यों में आई हुईं सहायक क्रियाओं को अधोरेखाकित कीजिए तथा उनका अर्थपूर्ण वाक्‍यों में प्रयोग कीजिएः

टैक्‍सी एक पतली-सी सड़क पर दौड़ पड़ी।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

टैक्‍सी एक पतली-सी सड़क पर दौड़ पड़ी

वाक्‍य = रमा पलंग से गिर पड़ी।



शरीर को कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

शरीर को कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है

वाक्‍य = राकेश सही समय पर विद्यालय चला जाता है।



हम आराम करने के इरादे से अपने-अपने स्‍यूट चले गए।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

हम आराम करने के इरादे से अपने-अपने स्‍यूट चले गए

वाक्‍य = मेरे दादा जी गाँव चले गए।



फिर भी धूप तीखी ही होती जाती है।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

फिर भी धूप तीखी ही होती जाती है

वाक्‍य = माँ बाजार अकेले चली जाती है।



सबके बावजूद यह अपने में एक सांस्‍कृतिक विरासत भी समेटे हुए हैं।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

सबके बावजूद यह अपने में एक सांस्‍कृतिक विरासत भी समेटे हुए हैं

वाक्‍य = सारे कपड़े सहेज कर रखे हुए हैं।



इधर बच्चे रेत का घर बनाने लगे।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

इधर बच्चे रेत का घर बनाने लगे

वाक्‍य = बच्चे चिड़याघर में भालू देखने लगे।



अब समुद्र स्‍याह और भयावह दिखने लगा।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

अब समुद्र स्‍याह और भयावह दिखने लगा

वाक्‍य = मुझे वह आदमी अजीब-सा लगने लगा।



यहाँ सुबह-सुबह बड़ी मात्रा में मछलियाँ पकड़ी जाती हैं।

वाक्‍य = ______



SOLUTION

यहाँ सुबह-सुबह बड़ी मात्रा में मछलियाँ पकड़ी जाती हैं

वाक्‍य = महिलाएँ निश्चित समय पर कार्यालय पहुँच जाती हैं।


5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

पाठ में प्रयुक्‍त दस सहायक क्रियाएँ छाँटकर लिखिए ।


SOLUTION

  1. गए (जाना)

  2. जाता (जाना)

  3. रहती (रहना)

  4. गई (जाना)

  5. पड़े (पड़ना)

  6. रहा (रहना)

  7. लगा (लगना)

  8. गया (जाना)

  9. हुआ (होना)

  10. हुए (होना)

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

5 - गोवा : जैसा मैंने देखा

विजय/विजया मोहिते, वरदा सोसाइटी, विजयनगर, कोल्हापुर से व्यवस्‍थापक, औषधि भंडार, नागपुर को पत्र लिखकर आयुर्वेदिक औषधियों की माँग करता/करती है ।


SOLUTION

दिनांक: १५ अक्टूबर, २०१५

प्रति,

मा. व्यवस्थापक जी,

औषधि भंडार,

नागपुर।

Anish@xyz.com

विषय: औषधियों की माँग हेतु।

महोदय,

पिछली बार आपसे जो दवाइयाँ मँगवाई थीं, वे लाभकारी सिद्ध हुईं। मुझे कुछ और दवाइयों की जरूरत है। उनके नाम निम्नवत हैं -

क्र.

औषधियों के नाम

मात्रा

१.

द्राक्षासव

२ बोतल

२.

गौअर्क

५ बोतल

३.

त्रिफला चूर्ण

२५० ग्राम

इस पत्र के साथ दो सौ रुपए अग्रिम राशि के तौर पर भेज रहा हूँ। आपसे निवेदन है कि आप औषधियाँ जल्द-से-जल्द भेजने की व्यवस्था करें।

धन्यवाद!

भवदीय,

विजय मोहित

विजय मोहिते,

वरदा सोसायटी,

विजयनगर,

कोल्हापुर।

vijay@xyz.com

.

Balbharati Solutions for Hindi - Lokbharati 10th Standard SSC Maharashtra State Board [हिंदी - लोकभारती १० वीं कक्षा]

 • Chapter 1.01: भारत महिमा

 • Chapter 1.02: लक्ष्मी

 • Chapter 1.03: वाह रे ! हमदर्द

 • Chapter 1.04: मन (पूरक पठन)

 • Chapter 1.05: गोवा : जैसा मैंने देखा

 • Chapter 1.06: गिरिधर नागर

 • Chapter 1.07: खुला आकाश (पूरक पठन)

 • Chapter 1.08: गजल

 • Chapter 1.09: रीढ़ की हड्डी

 • Chapter 1.1: ठेस (पूरक पठन)

 • Chapter 1.11: कृषक का गान

 • Chapter 2.01: बरषहिं जलद

 • Chapter 2.02: दो लघुकथाएँ (पूरक पठन)

 • Chapter 2.03: श्रम साधना

 • Chapter 2.04: छापा

 • Chapter 2.05: ईमानदारी की प्रतिमूर्ति

 • Chapter 2.06: हम इस धरती की संतति हैं (पूरक पठन)

 • Chapter 2.07: महिला आश्रम

 • Chapter 2.08: अपनी गंध नहीं बेचूँगा

 • Chapter 2.09: जब तक जिंदा रहूँ, लिखता रहूँ

 • Chapter 2.1: बूढ़ी काकी (पूरक पठन)

 • Chapter 2.11: समता की ओर


.